Ghura Pujan: भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी मांगलिक कार्यक्रमों में श्री गणेश महाराज का पूजन बेहद खास होता है. खास होने के साथ-साथ गणेश जी जिस घर में वास करते हैं, उस घर में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती. शादी-विवाह के घरों में शादी के पूर्व निभाई गई रस्मों में भी गणेश जी का पूजन बेहद अहम होता है. घूरा पूजन की परंपरा कब से चली आ रही है, इसे क्यों और कैसे किया जाता है, जानते हैं.