Meerut Crime News : मेरठ पुलिस को भी भनक नहीं थी कि मेडिकल कैंप में लोगों को इलाज दिए जाने की बजाय वहां कुछ और ही खेल चल रहा था. यहां 50 से भी ज्यादा लोग आए हुए थे. अचानक यहां छापा मारा गया. आइये जानते हैं कि यहां खेल चल रहा था. Post navigation एक डॉक्टर, एक इंजीनियर, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी? सोशल मीडिया पर छाई IFS जोड़ी HIV निगेटिव मरीज को बना दिया पॉजिटिव, लखनऊ की इस पैथोलॉजी में हुआ बड़ा खेल