जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर तैयार इस शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही बनाया गया है. इसमें लगभग 4.50 लाख खर्च हुआ है. यहां एक बार में 6 युवा निशानेबाज प्रैक्टिस कर सकते हैं. शूटिंग रेंज के लिए नॉमिनल फीस 300 रुपए है. वहीं जो बच्चे गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनको नि: शुल्क ट्रेनिंग मिलेगी.