अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने डायबिटीज की जांच के लिए एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो खून निकाले बिना ही शुगर का स्तर माप सकेगी. यह डिवाइस आंखों की पुतलियों और झिल्लियों (आईरिस और कंजंक्टिवा) की तस्वीरों का उपयोग करके डायबिटीज का पता लगाएगी. इस तकनीक को 1,000 मरीजों पर सफलतापूर्वक रिसर्च किया गया है. (रिपोर्टः वसीम/ अलीगढ़)