Hardoi News : हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह के नागिन नाग की मौत का बदला ले रही है. नाग पर हमला करने वाले युवक को एक ही नागिन चार बार काट चुकी है. बार-बार नागिन के हमले से युवक सहित ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है.