Saima Durrani relation with Rampur: अमेरिकी सेना कैप्टन सायमा दुर्रानी इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. अपने हालिया बयान और वीडियो के माध्यम से उन्होंने रामपुर और लखनऊ से अपने पारिवारिक संबंधों का खुलासा किया है. सायमा दुर्रानी का संबंध रामपुर के प्रतिष्ठित नवाबी खानदान से हैं.