Unique Picture of Radha Krishna : भक्ति में समर्पण का अद्भुत उदाहरण पेश किया है झांसी की प्रीति अग्रवाल ने. प्रीति राधा-कृष्ण की भक्त हैं. इस अनोखी भक्त ने 1 लाख 50 हजार से अधिक बार ‘राधा-राधा’ लिखकर राधा-कृष्ण का एक सुंदर चित्र बना दिया है. वह हर रोज 3 से 4 घंटे इस चित्र पर काम करती थीं.