किसान रवि सैनी ने लोकल 18 से कहा कि वह पिछले लगभग 10 से 12 साल से लगातार खेती करते चले आ रहे हैं. उन्होंने अन्य किसानों को ऑर्गेनिक तरीके से खेती करता देखा. फिर अपने खेत में गोभी की ऑर्गेनिक खेती करना शुरू किया. बंद गोभी लाख रूपए बिघा बिकती है Post navigation महाकुंभ के लिए महिलाएं बना रही हैं मिट्टी का अनोखा चूल्हा, जानें वजह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कुछ घंटे में उतरेगा पहला विमान, तय हुआ तारीख-समय